जबलपुर. अनाज घोटाले के आरोपियों सहित अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सम्पत उपाध्याय ने इनाम की घोषणा की है।
पुलिस द्वारा जारी की गई सूची में करीब 34 आरोपी ऐसे है जो गंभीर मामलों में फरार चल रहे है, जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
जिनमें गोसलपुर में दर्ज प्रकरण में फरार दिलीप किरार पिता पीएल किरार निवासी सराफा वार्ड पुरानी बजरिया कोतवाली, प्रभारी जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी।
कार्यालय कलेक्टर, सुनील कुमार प्रजापति पिता मुन्नालाल प्रजापति उम्र 46 वर्ष निवासी गौतम मढिया इंदिरा गांधी वार्ड गढ़ा ऑपरेटर एमपीएससीएससी कार्यालय कलेक्ट्रेट, धर्मेन्द्र सिंह चंद्रोल प्रभारी इश्यू सेंटर सिहोरा मंडी एमपीपीएससी, सौरभ शुक्ला कम्प्यूटर ऑपरेटर इश्यू सेंटर सिहोरा मण्डी एमपीएससीएससी, प्रतीक सक्सेना पिता रमेश चंद्र सक्सेना उम्र 38 वर्ष निवासी टीचर कॉलोनी कोरावार मण्डी नरसिंहगढ़ राजगढ प्रोपराईटर हरिमाया ग्रीन मिल राजगढ़, आयुष खण्डेलवाल प्रोपराईटर एम.एस श्रीराम ग्रो इंडस्ट्रीज उज्जैन(राईस मिलर), अमन छाबड़ा प्रोपराईटर श्री इंडस्ट्रीज मनेरी मण्डला, रूपेश काबरा प्रोपराईटर मारूति ट्रेडर्स उज्जैन (राईस मिलर), अनिल अवतानी प्रोपराईर के आरडी इंडस्ट्रीज मनेरी मण्डला(राईस मिलर)आशुतोष पटेल कप्यूटर ऑपरेटर वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था बेला की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।