रीवा देशबन्धु. एजी कॉलेज परिसर में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ दो विशालकाय अजगर सांप देखने को मिले. कॉलेज परिसर में अजगर सांपों को देखने भीड़ जमा रही, जिस दौरान सर्प मित्र ने सांपों का बारी बारी से रेस्क्यू किया और उन्हें वन विभाग के सुपुर्द किया गया. सर्पमित्र की माने तो कॉलेज परिसर से रेस्क्यू किए गए सांपों में एक सांप 10 फीट लंबा था तो दूसरा 6 फीट का था.
बताया गया कि दोनों सांप अजगर सांप की प्रजाति के हैं, जो जहरीले तो नही लेकिन इतने ताकतवर होते हैं कि किसी को भी अपनी जकड़ में लेकर उसकी हड्डियों को चूर कर सकते हैं. दरअसल एजी कॉलेज परिसर स्थित बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में आज सुबह एक साथ दो अजगर सांप देखे गए थे. कॉलेज परिसर में अजगर सांपों के मिलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित रही.
जिस दौरान कालेज के प्राचार्य ने मौके पर सर्पमित्र नसीम अंसारी को बुलाया जहां पहुंचे सर्प मित्र द्वारा एक-एक कर दोनों सांपों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें पड़कर प्लास्टिक की बोरियों में बंद कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. सर्पमित्र नसीम अंसारी ने बताया कि एजी कॉलेज परिसर में मिले सांप अजगर की प्रजाति के हैं जो बेहद ही विशालकाय है.