बालाघाट, देशबन्धु. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को संबल योजना अंतर्गत प्रदेश के कुल 23162 श्रमिक परिवारों के खातों में कुल 505 करोड़ से अधिक की राशि अन्तरित की गई है। कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जिले के कलेक्ट्रेड कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में देखा गया।
जिले में अनुग्रह सहायता के सामान्य मृत्यु के 829 प्रकरणों में 16 करोड़ 58 लाख रुपये एवं दुर्घटनावस मृत्यु के 47 प्रकरणों में 1 करोड़ 88 लाख रुपये तथा अपंगता के एक प्रकरण में प्रकरण में 1 लाख रुपये की राशि अन्तरित की गई है। इस तरह जिले में कुल 829 प्रकरणों में 18 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर मृणाल मीना, श्रम पदाधिकारी दामिनी ठाकुर एवं संबल योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।
स्थानीय निकायों में सर्वाधिक हितग्राही बालाघाट में- मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिले के कुल 877 हितग्राहियो को सम्बल योजना की राशि अन्तरित की गई है। इसमे सर्वाधिक हितग्राही जनपद पंचायत बालाघाट के 117 हितग्राही शामिल है। इसी तरह जपं खैरलांजी के 102, जपं परसवाड़ा के 68, जपं वारासिवनी के 74, जपं लांजी के 91, जपं किरनापुर के 93, जपं कटंगी के 57, जपं बिरसा के 63, जपं लालबर्रा के 106, जपं बैहर के 58, नगर पालिका बालाघाट के 20, नपा मलाजखंड के 2, नपा वारासिवनी के 8 तथा नपरि कटंगी, लांजी व बैहर के 6-6 संबल हितग्राही शामिल है।