जबलपुर. आरटीओ ई-चालान का मोबाइल पर संदेश भेजकर अज्ञात व्यक्तियों ने एक ट्र्ांसपोर्ट व्यवसायी का खाता खाली कर दिया। व्यवसायी के खाते से 59,700 रूपए हड़प लिए। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सायबर सेल के जरिए इस मामले में पतासाजी कर रही है।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि पत्रकार भवन के पास रहने वाले हरि प्रसाद यादव ने लिखित शिकायत की कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 18 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे उसके मोबाइल के व्हाट्सएप में आरटीओ के नाम से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमे 500 रुपये का ई-चालान सिग्नल तोडने के लिये बताया गया था।
उसमे एक आरटीओ चालान-एपीके फाईल आई, जिसे ओपन करने पर उसके मोबाइल मे लगातार ओटीपी आने लगे। 24 अगस्त को 6.22 बजे आईडीबीआई बैंक के खाते से 59,700 रुपये किसी अज्ञात एमडी सद्दाम के यूपीआईः हूसा के खाते मे ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आया।
जबलपुर में क्रिकेट खेलने निकला ‘ कार्तिक ‘ घर नहीं लौटा
उसके व्हाट्सएप से अन्य नंबरो मे भी मैसेज हो रहे थे। उसे जानकारी लगी कि उसका व्हाट्सएप नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है और उसके खाते से 59,700 रुपये छल पूर्वक ट्रांजेक्शन कर लिया गया था।