कीव. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) एक बार फिर भयावह मोड़ पर पहुंच गया है. शनिवार देर रात रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के उत्तर-पूर्वी सूमी रेलवे स्टेशन (Sumy Railway Station) पर बड़ा ड्रोन हमला (Russian Drone Attack) किया. इस हमले में एक यात्री ट्रेन आग की चपेट में आ गई, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों समेत कम से कम 30 लोगों की दर्दनाक मौत (30 Killed in Russia Drone Attack) हो गई.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस हमले को “हिंसक और बर्बर” करार देते हुए रूस पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ट्रेन को आग की लपटों में घिरा और खिड़कियों को चकनाचूर होते देखा जा सकता है.
जेलेंस्की ने कहा, “हमारे पास अब तक 30 मृतकों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें यात्री और रेलवे स्टाफ दोनों शामिल हैं. रूसियों को यह पता था कि वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं.” यह हमला रूसी सीमा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर हुआ.
रूस ने दागे 109 ड्रोन और 3 बैलिस्टिक मिसाइलें
यूक्रेन ने बताया कि रूसी सेना ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक 109 ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. हमलों की वजह से उत्तरी चेर्निगिव (Chernihiv) क्षेत्र में करीब 50,000 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हालांकि, यूक्रेनी वायुसेना का दावा है कि उसने 73 ड्रोनों को मार गिराया या उनके रास्ते को भटका दिया.
यूक्रेन का पलटवार: रूस की तेल रिफाइनरी पर हमला
हमले के बाद यूक्रेन ने भी रूस को कड़ा जवाब देने का ऐलान किया. यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने रूस के लेनिनग्राद (Leningrad) क्षेत्र में एक बड़ी तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) को ड्रोन हमले से निशाना बनाया. साथ ही चेतावनी दी कि वह रूस की ऊर्जा ढांचों पर लंबी दूरी के ड्रोन हमले जारी रखेगा.