जबलपुर. सागर-बीना रेलखंड के जरुआखेड़ा रेलवे फाटक पर रविवार सुबह एक गंभीर रेल हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक रेल फाटक तोड़ते हुए सीधे रेल पटरियों पर फंस गया. इस हादसे के चलते करीब 3 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा और राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.
फाटक तोड़कर ट्रैक पर फंसा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जरुआखेड़ा रेलवे फाटक पर एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और फाटक को तोड़कर सीधी रेलवे लाइन के बीच जा फंसा.
ट्रक दूसरी और तीसरी लाइन के बीच अटक गया, जिससे दोनों दिशाओं का ट्रेनों का आवागमन रोकना पड़ा.
रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक पर आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया और जान-माल की बड़ी क्षति टल गई.
प्रभावित ट्रेनें:
* दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
* एक मालगाड़ी
दोनों ट्रेनों को निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे तक रोककर रखा गया. सुबह 9 बजे के बाद ट्रक हटाए जाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका.
गुजरात की उर्वरक फैक्ट्री में भीषण आग: काले धुएं से ढका आसमान, 2 मजदूरों की मौत
बचाव कार्य में लगी जेसीबी और क्रेन
ट्रक को हटाने के लिए मौके पर दो जेसीबी मशीनें और एक क्रेन मंगाई गई.
सीमेंट की बोरियों को पहले खाली किया गया, फिर ट्रक को ट्रैक से हटाया गया.
रेलवे और जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से बड़ी दुर्घटना टल गई.
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज, ट्रक जब्त
घटना के तुरंत बाद आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और हादसे के कारणों की जांच जारी है.