सतना, देशबन्धु। चित्रकूट के ददरौआ धाम आश्रम में अपने शिष्यों के साथ ठहरे संत का बैग चोरी हो गया। इसकी रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज कराई गई तो तत्काल कार्रवाही करते हुए पुलिस ने एक अंतरराज्जीय बदमाश को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 2.70 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी और कट्टा, कारतूस जब्त किया गया है। एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, एसडीओपी राजेश सिंह बंजारे के मार्गदर्शन में निरीक्षक डीआऱ शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाही की गई है।
टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले नामीबिया से जिम्बाब्वे की भिड़ंत
सुबह देखकर रह गए दंग
रिपोर्ट करने वाले राधिकादास पिता स्व. रामशंकर पाराशर (60) निवासी कैमार वन दावानल कुण्ड वृंदावन बांगर थाना वृंदावन कोतवाली जिला मथुरा उप्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने शिष्यों के साथ ददरौआ धाम आश्रम सिरसावन थाना चित्रकूट में ठहरे थे। 6 सितंबर की रात 11 बजे सो गए थे। अगली सुबह 7 सितंबर को सुबह 6 बजे उठे तो कमरे के अंदर रखा लाल रंग का पिट्ठू बैग गायब था। बैग में लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए नगद, सोने की एक अंगूठी, आधार कार्ड व वोटर कार्ड रखा था। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामले की विवेचना शुरू की।
नेपाल में आंदोलन : अब तक 19 की मौत, पीएम ओली के इस्तीफे की मांग
खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने आश्रम में पूछताछ के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचे और संदेही अनुज उर्फ गोधा सिंह पिता अरुण सिंह गौर (22) निवासी ग्राम मरझा थाना पैलानी जिला बांदा उप्र हाल चौगलिया बाजार सीतापुर थाना कर्वी कोतवाली को पकड़ा। पकड़े जाने पर इसके कब्जे से 315 बोर का कट्टे, जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में इसने बताया कि अपने साथी के साथ 3 सितंबर की रात भरत घाट में पांडेय के घर में घुसकर लूट करने की कोशिश किया था। इसके बाद दूसरी वारदात आश्रम में कर दिया।
इनकी रही अहम भूमिका
अपराधी को पकडऩे में निरीक्षक डीआर शर्मा के साथ एसआई बीव्ही टांडिया, प्रधान आरक्षक अंकित सिंह बघेल, राजेंद्र शुक्ल, आरक्षक कमल, विनोद द्विवेदी, अजय देवरे, निखिल यादव, अनुज सिंह, अखिलेश पंकज, विकास पाल की अहम भूमिका रही।