जबलपुर,देशबन्धु. भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सनातन धर्म महासभा और श्री राममंदिर मदन महल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। शोभायात्रा 6 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे से सनातन धर्म तिराहे से प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए श्री रामलीला मंच गोविंदगंज में विशाल धर्म सभा के साथ विश्राम लेगी। शोभायात्रा में भगवान श्री राम की सजीव झांकियां और स्वरूपों का मनोहारी प्रदर्शन होगा।