जबलपुर,देशबन्धु. सनातन एकता मंच द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जॉय स्कूल के प्रिंसिपल अखिलेश मैबन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे मिशनरी स्कूल को बंद करने की मांग की गई जिनमें सनातन विरोधी पाठ पढ़ाया जाता है
आज मुख्य रूप से यह सभी साथी उपस्थित रहे
विकास शुक्ला डॉ. संजय असाटी सुरेंद्र शुक्ला राजू तिवारी डॉ. योगराज यादव विनय दाहिया राहुल तिवारी मोहित दुबे डॉ. जयंत गिरधर शुभम यादव अमर पटेल नवीन जेठानी जितेश डागौर गौरव दीपक पटेल जितेंद्र रजक,अखंड ब्राम्हण सेवा समिति की ओर से जिला प्रवक्ता विवेक अवस्थी जी उपस्थित हुए