भोपाल, देशबन्धु. गुरुवार देर रात रेत खदान का निरीक्षण करने पहुंचे भिंड कलेक्टर पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने पहुंचे माफिया द्वारा की गई पत्थबाजी के जवाब में कलेक्टर की टीम में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाकर उन्हें खदेड़ दिया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल, कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव अपने निजी वाहन से ककारा रेत खदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ राजस्व अमला अथवा स्थानीय थाने का स्टाफ नहीं था. खदान इलाके में उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी और उसे रोका.
उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर ड्राइवर भाग गया, जिसके बाद दूसरी खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से भरी ट्रैक्टर ट्राली को उमरी थाने ले जाने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद वह खुद अपनी गाड़ी से उसके पीछे चल पड़े . इसी दौरान उन पर रेत माफिया ने पत्थरों से हमला बोल दिया.
बताया जाता है कि जब कलेक्टर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे-पीछे जा रहे थे, इसी दौरान दो वाहनों से कुछ लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को रोक लिया. इस दौरान पीछे चल रहे कलेक्टर ने भी अपनी गाड़ी रोक दी.इसके बाद माले ट्रैक्टर रुकवाने वाले लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बदमाशों से बचाव में गोली चलाना शुरू कर दी. उनके गोली चलाते ही रेत माफिया के लोग अपने वाहन तक छोड़कर भाग निकले.