रामनगर. बीच रास्ते पर आधा घण्टे से ज्यादा खड़ी रही बस,ख़बर के मुताबिक मैहर जिले के रामनगर में शासकीय संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्र/छात्राओं को लाने-ले जाने के लिए बसों के परिचालन,मरम्मत व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है.
ख़बर के मुताबिक संचालन कर्ता संविदाकार द्वारा बसों में पर्याप्त डीजल भी नही डलवाया जाता,जिसके चलते कही भी बसो के पहिये थम जाते है.
आज दिनांक को लगभग ग्यारह बजे के बीच मड़करा, पुरैना,देवरी मार्ग पर चलने वाली बस का डीजल अचानक मसमासी ग्राम के पास खत्म हो गया,जिसके चलते बस लगभग आधा घण्टे से ज्यादा खड़ी रही,सम्बन्धित चालक की सूचना पर रामनगर से डीजल की व्यवस्था की गई,वँहा तक पहुचाया गया तब जाकर बस आगे बढ़ी.
कुल मिलाकर सम्बन्धित संविदाकार द्वारा बसों की पर्याप्त देखरेख व मरम्मत पर भी लोचा है,जिसके चलते कभी भी कोई दुर्घटना भी हो सकती है उक्त सम्बन्ध में जानकारी देने पर विद्यालय प्राचार्य विसेन ने बताया कि ठेकेदार के अंडर में बसों का संचालन होता है.
ठेकेदार द्वारा ध्यान न देने के चलते आये दिन कोई न कोई समस्या बन जाती है ,मैं पता करता हूं आज चाहे तो नजदीकी बच्चे उतर कर घर चले जाएं, वैसे भी सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.