सतना, देशबन्धु। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक नौ में नवनिर्मित संजीवनी अस्पताल काफी दिनों से लोकार्पण की राह देख रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी इसे लोकार्पित नहीं किया गया। जिसके चलते धीरे-धीरे यह खंडहर हो रहा है।
टूट गये ग्लास
बताया गया है कि नव निर्मित संजीवनी अस्पतला के खिड़की में लगे ग्लास टूट गये हैं जो इसकी सुन्दरता में धब्बा लगाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार इसका लोकार्पण किस वजह से नहीं किया गया। अगर लाखों की लागत से तैयार किये गये अस्पताल को ताले के अंदर ही कैद रखना था तो फिर इसे बनवाया क्यों गया।