सतना, देशबन्धु. मैहर में पुलिस का अमानवीय चेहरा तब सामने आया जब खुदकुशी करने वाले युवक का शव कचरा गाड़ी से ढोकर ले गए. पुलिस की इस हरकत को देखने वालों में खासी नाराजगी है. जब सोशल मीडिया पर यह सूचना आई तो पुलिस के आला अफसरों ने संज्ञान लिया.
इस मामले में अब चौकी प्रभारी से जबाव तलब करते हुए आरक्षक को लाइन हाजिर करने की अनुशंसा सीएसपी राजीव पाठक ने की है. यहां बता दें कि मैहर में गोलामठ मंदिर के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से गमछा बांधकर गुड्डू कोल पिता देवीदीन कोल (40) निवासी अबेर थाना कोटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
बुधवार की दोपहर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से शव अस्पताल पहुंचाने के लिए कचरा ढोने वाली गाड़ी बुलाई गई. इसी वाहन में मृतक का शव लादकर उसे रवाना किया गया. संवेदनशील चेहरे का दिखावा करने वाली पुलिस यहां अमानवीय हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस के आला अफसरों ने जांच शुरू कराई है. जांच और स्पष्टीकरण मिलने के बाद ड्यूटी पर मौजूद रहे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाही होना तय है.