सतना, देशबन्धु. कोठी थाना क्षेत्र के पवैया में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव खेत में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे मिला है. पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला बिजली का करंट लगने से मौत हो जाने का समझ आया. जब जांच आगे बढ़ी और शव का पोस्टमार्टम हुआ तो कुछ तथ्य ऐसे सामने आए जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, गोपाल टोला पवैया निवासी मनीष सिंह पिता राम सिंह (32) का शव खेत में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे मिला है. सूचना पर सुबह 8 बजे पुलिस पहुंच गई थी. मामला संदेहास्पद समझ आने पर सीन ऑफ क्राइम यूनिट सतना से डॉ. महेंद्र सिंह को जांच के लिए बुलाया गया. सूत्र बताते हैं की मृतक के शरीर पर बिजली के करंट से जलने के आलावा और भी घाव हैं.
पोस्टमार्टम के बाद ऐसी आशंका जताई गई है कि मृतक की ट्रेकिया और पसलियां टूटी हुई हैं. ऐसे में पुलिस अब हत्या का मामला मानकर गंभीरता से जांच कार्यवाही में जुटी है. टीआई श्वेता मौर्य पुलिस टीम के साथ यह पता लगाने में जुटी हैं कि अगर हत्या है तो वारदात कौन और क्यों कर सकता है?