सतना, देशबन्धु. सतना में रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहांथों रोजगार सहायक को पकड़ा है. उसने जनपद पंचायत सोहावल के ग्राम पंचायत सोहौला सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास चौरसिया से निर्माण कार्य का भुगतान कराने के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी.
सरपंच पति की शिकायत पर टीम ने उसे पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहांथें पकड़ा है. अगर देखा जाए तो यह जनपद पंचायत सोहावल में महज 17 दिनों के अंदर दूसरी कार्रवाई है. इसके पहले एक सचिव और इंजीनियर को पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है.
कमीशन दो फिर होगा भुगतान
ग्राम पंचायत सोहौला के सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास चौरसिया ने रोजगार गारंटी के तहत पानी की टंकी और दो नालियों का निर्माण कराया था. इस निर्माण कार्य की कुल लागत 1,60,000 थी. इस राशि के भुगतान के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी. इसके लिए आरोपी द्वारा 10प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी.
बाबूपुर में संस्कृ त विद्यालय के पास बुलाया
रिश्वत लेने के लिए आरोपी पंकज तिवारी जीआरएस ने फरयादी भगवानदास चौरसिया को बाबूपुर में संस्कृ त विद्यालय के पास बुलाया. जैसे ही फरयादी ने आरोपी को कमीशन की राशि हांथ में दी तत्काल ही मौके पर मौजूद ईओडब्ल्यू की टीम ने जीआरएस पंकज तिवारी को रंगे हांथों पकड़ लिया.