सतना. कोलगवां स्थित टिकुरिया टोला डिलौरा मंदिर के पास सोमवार दोपहर अफरातफरी का माहौल बन गया, जब मोटरसाइकिलों से आए नकाबपोशों ने एक कार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में पूछताछ कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय मंदिर के आसपास लोगों की आवाजाही थी, तभी अचानक बदमाश पहुंचे और सामने से आ रही कार पर गोलियां दाग दीं. गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई. कार सवार किसी तरह जान बचाकर निकल गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इस पूरे मामले के पीछे आपसी विवाद की आशंका है, जिसमें ध्रुव पटारिया और देव पटारिया नाम के दो युवकों के साथ चंदन द्विवेदी का नाम भी सामने आया है. हालांकि गोली चलाने वाले पक्ष की पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीकांड के दौरान बदमाशों की बाइक के आगे भाग रहे दो युवकों में से एक चंदन द्विवेदी भी था. उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसमें एक रात पहले हुई बहसबाजी का बदला लेने के लिए बदमाशों ने एक डीजे संचालक को गोली मार दी थी. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था