सतना, देशबन्धु. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिंहपुर के मंडलम कांग्रेस कमेटी रेरुआ के सेक्टर कांग्रेस कमेटी रेरूआ, भिटारी एवं सप्ती की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक कल्पना वर्मा के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सवाल खड़ा किया कि आखिर किसानों के धान खरीदी के सतना जिले के 2 करोड़ 34 लाख एवं मैहर जिले के 4 करोड़ 33 लाख रुपए का भुगतान किसानों का कब होगा.
श्री मिश्रा ने किसानों के साथ शासन एवं प्रशासन के द्वारा की जा रही न इंसाफी पर गहन चिंता व्यक्त की व कहा की धान खरीदी में किसानों के साथ भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया गया है इसकी गहन जांच होनी चाहिए.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बरगी नहर
बैठक में दिलीप मिश्रा ने कहा कि जिले में बरगी नहर का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. बरगी नहर से सिंचाई के नाम से 131 किलोमीटर क्षेत्र में 1 लाख 42000 हे. क्षेत्र में सिंचाई होने की संभावना है. जिसके निर्माण में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कोई यह नहीं जन प्रतिनिधि या अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि यह परियोजना कब तक पूरी हो जाएगी.
ये रहे मौजूद
समारोहपूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम में देवेश त्रिपाठी, राममणि शुक्ला, राजेंद्र बागरी, भूपेंद्र पाण्डेय, मनीष बागड़ी, यशपाल बागड़ी, चंद्रभान बागड़ी, आशीष त्रिपाठी, जय नारायण पाठक, भोलू बागड़ी, दयाराम विश्वकर्मा, शिवकुमार, मतीलाल दहायत, रामचरण सेन, रामखेलावन ढीमर, राम सहाय द्विवेदी, राजन बागड़ी, ओमप्रकाश द्विवेदी, रामभवन द्विवेदी, गणेश शुक्ला, श्रीनिवास द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, अमानत त्रिपाठी, रुद्र बागड़ी, सीता शरण पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, राम सुरेश त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग रहे.