सतना, देशबन्धु. जिले की जर्जर स्कूलों की तरफ जिम्मेदारों द्वारा ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. शनिवार की दोपहर को एक ऐसा ही वाकिया सामने आया. परीक्षा दे रही छात्रा के ऊपर छत का प्लास्टर गिरा और वह घायल हो गई. यह घटना सोहावल विकासखंड के अंतर्गत आने वाली हाई स्कूल इटवां की है. वक्त के चालू दौर में बोर्ड परीक्षा चल रही हैं. हाई स्कूल होने के चलते इसे भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
बताया गया है जिस वक्त हादसा हुआ उस समय कक्षा आठवीं और पांचवी की परीक्षा चल रही थी. शनिवार को सुबह की पाली में बारहवीं की परीक्षा भी रही. दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें परीक्षा दे रही छात्रा घायल हो गई. बताया गया है कि जिस कमरे की छत का प्लास्टर निकला है वह पुराना हो चुका है. जिसके वजह से अनायास ही छत की प्लास्टर निकल रही है. इस स्कूल में इस तरह का पहला हादसा है. इस हादसे से स्कूल प्रबंधन को आंगे सीख लेने की जरूरत है.