रामनगर. श्री विश्वकर्मा भगवान की पावन जन्म जयंती पर ,श्री रामचरितमानस पाठ का प्रारंभ है दिव्य आयोजन हवन,व भंडारे के साथ होगा समापन नगर परिषद परिक्षेत्र रामनगर वार्ड नम्बर 13 श्री विश्वकर्मा पार्क, स्थित मन्दिर परिसर पर सनातन धर्मानुरागी वार्ड बासियो द्वारा ब्रह्मांड के आदि वास्तुकार व शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2025 के जन्म दिवस ,त्यौहार के उपलक्ष्य में तुलसी कृत श्री रामचरित मानस पाठ का सँगीतमी पुण्य आयोजन जारी है.
जिंसमे नगर के विश्वकर्मा समाज के लोगो सहित, दूर -दूर से आये अभियंता,कारीगर मजदूर व अन्य ग्राम वासी ,सम्मिलित होकर अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता सम्रद्धि व बरकत के लिए जगत कल्याण की भावना से श्रद्धा भक्ति पूर्वक पाठ कर रहे है,आयोजन की पूर्णाहुति दिव्य हवन ,,विशाल भण्डारे के साथ होगी.