प्राप्त खबर के अनुसार जिला मैहर थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम धनवाही के निवासी लगभग 30- 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह पिता रणविजय सिंह भोले,जो दिनांक 27 सितंबर 2025 शनिवार को अलीगढ़ से रेलगाड़ी से रवाना हुए,और रविवार सुबह 9 बजे लगभग मानिकपुर तक परिजनों के सम्पर्क में रहे.
लगभग 12 बजे तक सतना पहुचने कीबात कही इसके बाद से उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है,और कोई जानकारी नही मिल पा रही, और न ही अब तक घर पहुँचे हैरान,परेशान परिजन स्थानीय थाना कार्यालय को सूचित कर युवक की तलाश में मानिकपुर के लिए रवाना हो चुके है.
जबलपुर : हनुमानताल में टैंकरों से भरा जा रहा पानी, दुर्गा विसर्जन के लिए हो रही तैयारी
जंहा जीआरपी,या स्थानीय ,जन ,पुलिस अमले,का सहयोग लेकर सम्बन्धित की तलाश की जाएगी अगर उक्त युवक ,दिखने पर आम सम्मानित नागरिक जन भी 7400789703, 8982257099,मोबाइल नम्बरो पर सूचना#जानकारी देकर,मदद,सहायता प्रदान कर सकते है 789808002