सतना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार 4 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे। उन्होंने सुबह मैहर में मां शारदा के दर्शन किए और इसके बाद पतौरा गांव गए.
पतौरा में, डॉ. भागवत ने प्रांत प्रचारक बृजकांत चतुर्वेदी के आवास पर दोपहर का भोजन किया। उन्होंने चतुर्वेदी परिवार से भी मुलाकात की। पतौरा से संघ प्रमुख सीधे सतना पहुंचे। यहां उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ परिसर में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है.
शाम 4 बजे के बाद, डॉ. भागवत एक बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें वे संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निकले विस्तारकों और प्रचारकों को संबोधित करेंगे। शनिवार को वे आवासीय विद्यापीठ परिसर में ही रहेंगे और संघ के स्थानीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.