सतना, देशबन्धु. जिले में पशु तस्करी लगातार की जा रही है. कल दरमियानी रात सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी दलबल के साथ दो अलग-अलग जगहों में मौके पर पहुंचे और दोनों ट्रकों को बड़ी मशक्कत कर घेराबंदी करते हुए रुकवाया. तलाशी लेने पर देखा कि पशुओं को भूसे की तरह ठूंस कर ट्रकों में भरा गया है.
कोठी थाना पुलिस ने मौके पर ही 6 तस्करों सहित 21 भैंस व 39 पड़वा सहित दोनों ट्रकों को जब्त कर राजसात की कार्यवाही की. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज द्वारा यह कार्यवाही वाईपास रोड कोठी में की गई.
यह हैं पशु तस्कर- मवेशी तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी अलताफ खान (33) एवं इलताफ खान (26) दोनों निवासी छवारी थाना मझौली जिला सीधी, राजेश प्रसाद रैदास (30) निवासी अमझोर थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल, अहसान खान (28) निवासी लहुरेटा थाना नरैनी जिला बांदा उप्र, संतलाल यादव (42) निवासी पठकन टोला नरैनी जिला बांदा उप्र एवं फरीद खान निवासी रंजीतपुर नरैनी जिला बांदा उप्र को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से ट्रक एमपी 53 जीए 4361 में 20 भैंस व 18 पड़वा, यूपी 90 टी 4514 से एक भैंस और 21 पड़वा जब्त किए गए हैं.
इनकी रही अहम भूमिका-इस कार्यवाही में परिवक्षाधीन आईपीएस थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज, एएसआई अश्वनीधर द्विवेदी, अरुण कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, जगदीश मीणा, सुधीश अग्निहोत्री, नाथूराम अहिरवार, आरक्षक कुलदीप सिंह, राजमणी साहू, राजपाल बागरी, रामगणेश पटेल, आरक्षक चालक मानवेन्द्र सिंह, रूबी सिंह की अहम भूमिका रही.