सतना, देशबन्धु. रेलवे के ठेके में सुपरवाईजर का काम करने वाला एक युवक अपने दोस्त को लेकर मोटर साईकिल से काम पर जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे उसके दुश्मन ने फरसा मारकर युवक की हत्या कर दी. इस दौरान मृतक का साथी जान बचाकर मौके से भाग निकला.
नागौद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सिंहपुर रोड पर सड़वा गांव से लगे के एक प्लाट में हुई इस वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. सूचना पर फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र पटेल और ट्रेनी आईपीएस कोठी थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे.
मृतक की शिनाख्त गोपाल श्रीवास्तव पिता ब्रजेश श्रीवास्तव (32) निवासी सुरदहा हाल हरदुआ टोला नागौद के रूप में की गई है. घटना स्थल पर शव के पास ही रक्त रंजित फरसा भी पुलिस को मिला है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी अशोक पयासी पहले से घात लगाए बैठा था. जैसे ही गोपाल बाइक से पहुंचा उसने हमला कर दिया.
इस दौरान गोपाल और उसका साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे दोस्त स्टेशन की तरफ भागा और गोपाल दूसरी तरफ भागने लगा. तभी दलदल में लडख़ड़ा कर वह गिर गया. इस दौरान पीछे से आए अशोक ने फरसा से उसकी गर्दन, पीठ और दाहिने हाथ में हमला कर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई.