सीहोर. में शारदीय नवरात्रि के दौरान मां विजयासन देवी धाम सलकनपुर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से व्यवस्थाएं सुचारु रहीं। पुलिस ने 110 बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया और 15 गुम हुए मोबाइल फोन भी ढूंढकर उनके मालिकों को वापस किए.
पूर्व के अनुभवों को देखते हुए, जहां सड़क पर लंबा जाम और हादसे होते थे, इस बार पुलिस एवं प्रशासन ने नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कमर कस ली थी। व्यवस्थाओं को इस तरह से प्लान किया गया था कि कोई अप्रिय घटना न हो। नवरात्रि से पहले पुलिस और प्रशासन ने कई बैठकें कीं.
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और कलेक्टर बालागुरु के ने स्वयं सलकनपुर का दौरा कर भौगोलिक स्थिति को समझा। इसके बाद नवरात्रि में व्यवस्था का एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया। नवरात्रि के शुरुआती दौर में 150 पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया गया था.

जिसे बाद में बढ़ाकर 250 कर दिया गया। अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 500 स्टाफ व्यवस्था संभालने के लिए स्टैंडबाय मोड पर रहा। यातायात व्यवस्था पर निगरानी के लिए एक ड्रोन सड़क मार्ग पर लगातार नजर रख रहा था, जबकि दूसरा ड्रोन पहाड़ी क्षेत्र की सतत निगरानी कर रहा था.
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने नवरात्रि के पहले और दौरान कई बार अचानक सलकनपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी रवि शर्मा पूरे समय सलकनपुर में मौजूद रहकर व्यवस्था को सुचारु बनाए हुए थे.