केवलारी, देशबन्धु. सिविल अस्पताल केवलारी में पदस्थ महिला डॉक्टर श्रीमती सुजाता गेडाम एवं उनके पति डॉ. प्रदीप गेडाम पर मरीजों से खुलेआम रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ही गेडाम दंपत्ति की विवादित कार्यप्रणाली के चलते पूर्व में इन्हें लांजी अस्पताल से मेडिकल स्टोर से कमीशनबाजी, डिलीवरी के नाम पर मरीजों से रुपयों की मांग जैसे गंभीर आरोपों के चलते लांजीवासियों द्वारा सर्वदलीय आंदोलन के बाद स्थानांतरित किया गया था किंतु केवलारी में पदस्थापना के बाद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है.
मरीजों से प्राइवेट फीस और दवा कमीशन का खेल
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में उपचार हेतु आने वाले गरीब एवं असहाय मरीजों से यह डॉक्टर दंपत्ति प्राइवेट इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. यही नहीं, महिला डॉक्टर श्रीमती गेडाम पर आरोप है कि उन्होंने कुछ चुनिंदा मेडिकल स्टोर्स से सांठगांठ कर रखी है, जिनसे कमीशन लेकर मरीजों को महंगी और बाहर की दवाइयाँ लिखी जाती हैं. इससे सरकारी अस्पताल की निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
डॉ दंपत्ति की नौकरी सरकारी पर इलाज प्राइवेट
इन दिनों इन डॉ दंपत्ति द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने निवास पर बुलाकर प्राइवेट इलाज किया जा रहा है जिससे केवलारी क्षेत्र की जनता इन डॉ दंपत्ति की लूट का शिकार हो रहे हैं. इसके साथ ही डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाओं को भी प्राइवेट में इलाज करवाने के लिए अपने घर बुलाने के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. सूत्रों की माने तो इन दंपत्ति द्वारा अस्पताल के ड्यूटी टाइम में अनुपस्थित रहते हुए प्राइवेट क्लीनिक चलाते देखा गया है.
रिश्वत लेकर बनाए जा रहे फर्जी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र
मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक व्यक्ति अपने पुत्र का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने अस्पताल पहुंचा. आरोप है कि डॉक्टर दंपत्ति ने उस व्यक्ति से 200 रुपए लेकर पाँच दिन बाद का फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया. इस घटना को स्थानीय पत्रकार ने मौके पर देखा और सवाल उठाए. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने स्वयं स्वीकार किया कि डॉक्टर द्वारा उससे 200 रुपए लिए गए हैं.
पत्रकार द्वारा बनाई गई घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें डॉ. गेडाम द्वारा पैसे लेकर प्रमाणपत्र बनाना स्वीकार किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली और डॉक्टर दंपत्ति की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
मझौली नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव हुआ शून्य घोषित
जनता में रोष, कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद केवलारी क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोग इन डॉक्टर दंपत्ति पर कड़ी विभागीय जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगी जा रही है, किंतु अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है.