सिवनी. ग्राम गनेरी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. घर के अंदर सो रहे मां-बेटे प्रयागों बाई (65) और उनके बेटे निरंजन (29) की हत्या. दोनों परिवार के सदस्य खेती-किसानी करते थे. निरंजन की पत्नी और बच्चे पिछले लगभग एक साल से दुर्ग (छत्तीसगढ़) में रह रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने जब दोनों के घर से कोई आहट नहीं सुनी, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर मां-बेटे को मृत पाया और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर मर्ग कायम कर दिया. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
पुलिस का कहना है कि मृतकों के कारण मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.