रामनगर. सेवा- पर्व पखवाड़े ,में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आम,आंवले,अमरूद की फल ,व छायादार प्रजातियां, का हो रहा आरोपण मध्यप्रदेश शाशन वन विभाग के निर्देशानुसार ,जंगल विभाग के अमले द्वारा अमरपाटन बीट में भी सार्वजनिक जगहों,सरकारी स्थलों में, फल ,छायादार वृक्षो का आरोपण किया जा रहा है.
सेवा पर्व के दौरान क्षेत्रीय वन पाल अरुण प्रताप सिंह द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी कलां परिसर में अमरूद,आम ,आंवले के 20 वृक्ष आरोपित करवाये गए,इस दौरान विद्यालय के प्रभारी,शिक्षक,अतिथि शिक्षक,रसोइयां माताएं,व छात्र/छात्राओं ने श्रम दान कर ,वृक्षारोपण करते हुए ,उनकी सेवा ,व संरक्षण का संकल्प लेकर सेवा पर्व अभियान को सफल बनाने में अपना अभिनव योगदान दिया.