रामनगर: निःशुल्क योग शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में,योग समिति रामनगर द्वारा, करे योग रहे निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत विधि मैरिज गार्डन में सुबह पांच से सात बजे तक सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का संचालन जारी है.
देह से रोग विकारों को दूर करने के लिए,निरोगी काया हेतु नियमित योग व्यायाम का अभ्यास करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है,जिसके लिए नगर व ग्रामो के नागरिक बन्धु समय से उपस्थित होकर योग लाभ प्राप्त कर सकते है.