ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जबलपुर,देशबन्धु.मोहित रेसीडेंसी अपार्टमेंट में सात डॉग के बच्चों को जहर देकर मार डालने की शिकायत गोरा बाजार थाने में की गई जिसमें नया मोड आ गया है। शिकायत वापिस ले गई और आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि मौत जहर देने से नहीं बीमार से हुई है।
पुलिस के मुताबिक एक शिकायत की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने 16 मार्च की रात अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर पपीज को मारने की योजना बनाई। चैट में कुछ सदस्यों ने शिकायत की कि पपीज अपार्टमेंट में गंदगी कर रहे हैं और उनकी मौजूदगी से परेशानी हो रही है। इस चर्चा के बाद, रात 9 से 10 बजे के बीच फैसला लिया गया कि सभी 7 पपीज को जहर देकर मार दिया जाएगा।
अपार्टमेंट की एक युवती ने यह घटना डॉग लवर ग्रुप को बताई और वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इसके बाद स्नेहा सिंह और खुशी तिवारी ने गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को सौंपी गई। आरोप लगाया गया कि एक फीमेल डॉग ने सात पिल्लों को जन्म दिया था। जब पिल्ले बड़े होने लगे और कॉलोनी में घूमने लगे, तो वहां के कुछ निवासियों को उनसे परेशानी होने लगी। उन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाली एनिमल लवर खुशी तिवारी से इन्हें हटाने का आग्रह किया।
होली के दौरान कुछ लोगों के बीच पिल्लों को मारने की बातचीत हुई और होली के अगले दिन सभी सात पिल्ले मृत पाए गए। खुशी तिवारी ने उनके शवों को अपार्टमेंट के पास दफना दिया और एनिमल लवर ग्रुप को घटना की जानकारी दी थी। एनिमल लवर ग्रुप की सदस्य स्नेहा सिंह समेत ज्योति, खुशी तिवारी अन्य ने शिकायत की थी जो वापस ले ली गई।
ADVERTISEMENT