जबलपुर, देशबन्धु. नगर में इन दिनों सड़कों के किनारे सीवर लाइन की खुदाई अब आम जनों के लिये मुसीबत बन गई है. एक जगह नहीं बल्कि शहर में मुख्य गढ़ा में साही नाका से गौतम मड़िया की तरफ जाने वाले मार्ग पर पाइप डालने का काम किया जा रहा है.
इससे मार्ग सकरा मार्गों और रिहायशी इलाकों में कई कई दे दिनों तक पाइप बिछाने का काम चलता है. इससे सड़क को चौड़ाई कम हो जाती है. पहले से ही वाहनों की संख्या के चलते असुविधा व्याप्त है, वहीं सीवर बिछाने के लिये की जाने वाली खुदाई से सड़कों पर दोनो ओर जाम लग रहा है.
उल्लेखनीय है कि उपनगरीय क्षेत्र हो गया है. यहां से मेडीकल कॉलेज एवं धनवंतरी नगर की तरफ आने जाने वाले वाहन चालक बहुतायत में निकलते हैं. जब से सोबर लाइन का काम शुरू हुआ है, यहां पर दिन में कई बार वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
एम्बूलेंस निकलने तक की जगह नहीं- उस दौरान विषम स्थिति निर्मित हो जाती है, जब गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को मेडीकल कॉलेज ले जाने एम्बूलेंस जैसे वाहन को आगे निकलने की जगह नहीं मिलती है सायरन बजता रहता है, लेकिन चाहकर वाहन चालक पीछे आने वाली एम्बूलेंस को रास्ता देने में असमर्थ रहते हैं. इससे कई बार उपचार में देरी से मरीज को जान पर बन आती हैं.
रात्रिकालीन पॉरी में कार्य होना चाहिये- जानकारों का कहना है कि व्यस्त मार्ग माने जाने वाले इलाकों में दिन की बजाय रात्रि में सीवर लाइन के पाइप डालने का काम किया जाना चाहिये. इस समय वाहनों की संख्या सीमित रहती है, एक्का दुक्का वाहनों के आने जाने का सिलसिला चलता है. जिसके चलते राहगीरों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दिशा में संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है.