जयसिंहनगर, देशबन्धु. मध्य प्रदेश के शहडोल जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने बड़ी कार्यवाही की है पुलिस महानिदेशक लोकयुक्त संगठन योगेश देशमुख के नेतृत्व में सख्त निर्देशों के तहत लोकायुक्त विभाग संभाग रीवा ने ग्राम रोजगार सहायक छूदा चंद्रप्रकाश गुप्ता को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
उक्त कार्यवाही 25 अप्रैल 2025 को रोजगार सहायक के निवास स्थान ग्राम छुदा जनपद पंचायत जयसिंहनगर जिला शहडोल में की गई है शिकायतकर्ता राजेश सिंह कवर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दा पोस्ट कर को थाना तहसील जयसिंहनगर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के अनुसार उनके पिता की मृत्यु के बाद संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख रुपए की राशि को उनकी माता के खाते में स्थानांतरित करने के लिए आरोपी चंद्रप्रकाश गुप्ता ने 30000 रुपए, स्थित मांगी थी इसके अलावा शिकायतकर्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु समग्र आईडी अलग बनवाने के लिए 3500 अतिरिक्त रिश्वत की मांग की गई थी.