शहडोल, देशबन्धु. जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु श्री समयलाल गुप्ता प्र.खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा 08 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि को थाना जयसिंहनगर के सामने ट्रैक्टर क्रमांक रूक्क५४०्र२४४५, में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया.
दिनांक 11 फरवरी 2025 को तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत फारेस्ट बैरियर (मानपुर रोड़) के पास वाहन खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया एवं पपौध रोड व्यौहारी में वाहन क्रमाक क्रमश: (१) रूक्क१९॥्र४२१७, (२) रूक्क१९॥्र४२१८, (३) रूक्क१८॥५१०५ में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया . इस प्रकार कुल 04 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई.