शहडोल, देशबन्धु. सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत हत्या से हुआ है, जिसमें प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या की है. जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की संग्राम सिंह सफाई में निवासी राधा बाई (28) ने अपने प्रेमी सुरेश कुमार (32) के की हत्या किया है. पुलिस अनुसार कुछ समय से राधा और सुरेश लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे.
के
उनकी मुलाकात दो-तीस साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती होने के बाद प्रेम संबंध में बदल गई. उसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. यह घटना बीती रात की है, जिसकी जानकारी दूसरे दिन पुलिस को लगी है. धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. घटना वाली रात सुरेश ने राधिका से शराब पीने कुमार के लिए दो बार रुपए मांगे थे. वह शराब पीकर सोने के लिए चला गया. उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. राधा ने गुस्से में सुरेश का गला घोंट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आई. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ आरोपी राधा को धनपुरी हिरासत ले लिया है.