शहडोल, देशबन्धु. पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के अगले ही दिन अमलाई पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. अमलाई पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को 24 मार्च को गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना मिली की एक सफेद रंग की बोलेरो पिक-अप एमपी 20 जी बी 2153 ओपीएम अमलाई के बैम्बू गेट से बरगवां की ओर अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रही है.
सूचना को गंभीरता से लेते हुए अमलाई पुलिस टीम ने भवतारिणी मंदिर के पास कोतमा रोड पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की तभी सूचना वाला संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा. पुलिस ने वहां को रोककर तलाशी ली तो उक्त पिकअप वाहन में 2 हजार 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर मिली. पुलिस के अनुसार इसकी अनुमानित बाजार कीमत करीबन 9 लाख 12 हजार 760 रुपए है.
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक सुनील दास पिता फगुनी दास, निवासी अमराडंडी बाजार, वार्ड नं. 07, थाना अमलाई, जिला शहडोल को मौके पर ही हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी सुनील सिंह निवासी अमलाई रेल्वे स्टेशन के पास, थाना अमलाई, शहडोल, अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. साथ ही परिवहन में पिकअप प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनील दास ने खुलासा किया कि यह अवैध शराब अमलाई निवासी सुनील सिंह द्वारा
शहडोल से लोड करवाई गई थी. पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में निरीक्षक जयप्रकाश नारायण शर्मा, सउनि. दीपक तिवारी, अजमेर सिंह, प्रधान आरक्षक गणेश पाण्डेय, दशरथ प्रजापति, राकेश सिंह, नारेन्द्र सिंह, आरक्षक गुलाब सिंह और आत्माराम महोबिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.
अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नशा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.