शहडोल, देशबन्धु. शहडोल जिले में नदी के किनारे अवैध खदान रूप से कोयला का खनन करने के दौरान मिट्टी धसकने से उसकी चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति और पत्नी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और आगे की जांच कर रही है. घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगवां गांव में रविवार देर शाम की की है.
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी किनारे जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ है, वहां लंबे समय से कोयले के अवैध उत्खनन का काम चल रहा था. हैरत की बात तो यह है कि संबंधित थाना की पुलिस इन अवैध खदानों से पूरी तरह बेखबर थी या यूं कहे की आंख मूंदे बैठी थी.
घटना के संबंध में बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगवां गांव में सोन नदी के किनारे अवैध रूप से कोयला खोदने के दौरान मिट्टी की चपेट में आने से कुछ लोग दब गए हैं. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से वहां मिट्टी हटवाई गई तो एक महिला और पुरुष मिट्टी में दबे हुए मिले.
थाना प्रभारी श्री जायसवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमकार यादव उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी पार्वती यादव 38 वर्ष निवासी धनगवां के रूप में हुई है. घटना शाम लगभग 6 बजे की है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुल पांच लोग मौके पर गए थे और घटना के दौरान तीन लोग निकलकर भाग गए.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे. इस घटना के संबंध में शहडोल के पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने बताया कि घटना स्थल को देखने के बाद प्रारंभिक रूप से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोन नदी के किनारे अवैध रूप से कोयला खोदते-खोदते उसके ऊपर काफी ऊंची मिट्टी एकत्र हो गई. और जब यह मिट्टी भरभरा कर नीचे गिरी तो उसमें दो लोग दब गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को लगभग 1 घंटे बाद निकाल लिया गया.
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि घटना स्थल के आसपास जेसीबी से मशीन मिट्टी हटवाकर यह भी तलाश की गई कि कहीं और भी कोई व्यक्ति तो वहां दबे नहीं है. काफी तलाश के बाद अन्य कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला. लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.