शहडोल, देशबन्धु. कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन चालक मृतक महिला का पुत्र है.
घटना बुधवार की तड़के 4 बजे घुनघुटी के पास हुई. घटना के बाद सड़क से गुजर रहे एक वाहन चालक ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल 100 व 108 एंबुलेंस को दी. जानकारी लगने के बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया है.
बेसहारा एवं निराश्रित गौ-वंशों की देखभाल की जिम्मेदारी सरकार की: मुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार मुख्यालय से सटे गांव घुनघुटी में बुधवार की सुबह 4 बजे अर्टिका कार में सवार परिवार के 6 सदस्य जो शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना के रहने वाले हैं. कुंभ स्नान कर प्रयागराज से घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया. हादसे में कुसुम सिंह पति अरविंद सिंह (60) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं इस घटना में उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह,आशा सिंह, सुशील एवं सविता सिंह गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उमरिया से शहडोल की ओर एक कार में सवार परिवार आ रहा था. तभी उसने घटना देख मामले की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. वहीं बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है. चालक और कार में सवार सभी लोग गंभीर घायल हैं, जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. वहीं बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया ह. पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. घायलों के परिजनों के अनुसार परिवार कुछ दिन पहले ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया हुआ था. परिवार रीवा होकर शहडोल आ रहा था. तभी एक रिश्तेदार को छोड़ने कटनी जाना पड़ा और कटनी से लौटते वक्त ये हादसा हुआ है.