उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर बफर अंतर्गत दमना बीट के बांसा गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सुबह करीब 6 बजे खेत की ओर जा रहे किसान दिनेश सिंह पिता भैया लाल सिंह (उम्र 50 वर्ष) पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया।
घटना पीएफ 352 से लगे राजस्व क्षेत्र बांधवाहार में घटी। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मानपुर परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया।
वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वहीं, बाघ की सक्रियता से आसपास के ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।