जबलपुर. शहपुरा थानातंर्गत एनएच-45 गंज कटंगा मेन रोड पर एक बेलगाम 407 वाहन के चालक ने मजदूरी कर जा रहे युवक को रौंदते हुए निकल गया. जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना के समय युवक का पिता भी उसके साथ था,जो बीड़ी पीने के लिये पान दुकान में रूक गया था. पिता के सामने ही 407 वाहन की चपेट में आने के कारण जवान बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने अज्ञात वाहनप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
ष्षहपुरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नटवारा निवासी 48 वर्षीय मनमोहन यादव तथा उसके बेटे यादवेन्द्र व धनंजय मजदूरी का काम करते है. वह गत दिवस आने बड़े बेटे यादवेन्द्र के साथ मजदूरी करने शहपुरा गया था. शाम को काम समाप्त कर दोनों वापस लौट रहे थे. दोनों एनएच-45 से होते हुए पैदल नटवारा जा रहे थे.
गंजकटंगा के पास मनमोहन यादव पान टपरे में बीड़ी पीने रुक गया और उनका बेटा यादवेन्द्र आगे-आगे पैदल चलने लगा. इसी दौरान जबलपुर तरफ से आ रही टाटा एलपीडी 407 वाहन क्रमांक डीएल 1 एलपी 8822 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए यादवेन्द्र को टक्कर मार दी. जिसके कारण युवक सडक में गिर गया और वाहन चालक उसे रौंदते हुए निकल गया. घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर भोपाल की ओर भाग गया.
पिता और अन्य लोगों रक्तरंजित युवक को उपचार के लिए ष्षहपुरा अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर षव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्ररकण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.