जयसिंहनगर. शारदेय नवरात्रि के अवसर पर देश भर में उत्साह का वातावरण है। माता के भक्त अलग-अलग तरीकों से माता की भक्ति में लीन है एक तरफ मंदिरो में सुबह से शाम तक जहां हिन्दू सनातन परम्परा से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना-जाना लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पर माता की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजन-अर्चन किए जा रहे हैं। नवरात्रि के अवसर पर माता की आराधना के इसी क्रम में जयसिंहनगर में पंचमी को अद्भुत नजारा देखने को मिला।
नगर के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां दुर्गा मंदिर से मां फूलमती मंदिर आश्रम खुशरवाह के बीच पिछले कई वर्षों से समाजिक संगठन जयसिंहनगर विकास मंच द्वारा निकाली जा रही चुनरी यात्रा मे हजारों की संख्या मे नगर की माताओं-बहनों के साथ श्रद्धालु जन चुनरी यात्रा मे शामिल हुए ।
गौरतलब है कि जयसिंहनगर विकास मंच के तत्वावधान में नगर में हर वर्ष शारदेय नवरात्र की पंचमी तिथि को चुनरी यात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 110 मीटर लम्बी चुनरी मां दुर्गा मंदिर से विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन कर मां फूलमती मंदिर में भेट की गयी।
इस यात्रा में माता के स्वरूप में सुसज्जित नव देवियों का स्वरुप मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं । यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर माता रानी के स्वरुप में उपस्थित झांकी की नगरवासियों ने पूजन-अर्चन कर सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की।
विधायक मनीषा सिंह हुई शामिल
जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में आयोजित भव्य चुनरी यात्रा में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह शामिल हुईं यात्रा के समापन स्थल मां फूलमती मंदिर में चुनरी भेट कर मंगलकामनाएं कर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से भेट की। इस दौरान भारी संख्या में नगरवासियों सहित भक्तजन उपस्थित रहे।