गंजबासौदा. रघुवंशी समाज द्वारा दशहरा पर पहली बार आयोजित किए गए सामूहिक शस्त्र पूजन के साथ वरिष्ठों का सम्मान कर गौरवशाली परंपरा निभाते हुए समाज में संगठन शक्ति, एकता और सेवा भाव के साथ, संस्कार और संस्कृति का संदेश दिया। शस्त्र पूजन के मौके पर आयोजित हुए इस गरिमामय आयोजन में वरिष्ठजन और युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति के बीच समाज बंधुओं की सक्रिय भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
इस मौके पर मंच से एक परिवार, एक हथियार” का आह्वान करते हुए कार्यक्रम में समाजहित और परमार्थ कार्यों पर सामूहिक मंथन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज ने अन्न क्षेत्र, छात्रावास और प्रतिभाओं के सम्मान जैसे सेवा प्रकल्पों को प्रारंभ करने पर विचार किया गया।
मालूम हो कि गुरुवार को रघुवंशी समाज का सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बरेठ रोड स्थित रघुवंशी धर्मशाला में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय अखंड रघुवंशी क्षत्रिय महापरिषद के आव्हान पर आयोजित हुए दशहरा शस्त्र पूजन एवं मिलन समारोह का शुभारंभ वरिष्ठजनों द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन और जय श्रीराम के उद्घोष से हुआ।
समाजजनों ने सामाजिक रूप से शस्त्रों की पूजन कर उन पर पुष्प वर्षा की। शस्त्र पूजन के पश्चात उपस्थित समाज बंधुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने कहा कि शस्त्र पूजन क्षत्रियों की पुरानी परंपरा है।
आज सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन समाज की एकता और संगठन शक्ति का संदेश देता है। समाज को ऐसे आयोजनों के साथ ही और भी कदम बढ़ाने चाहिए जो जनहित और समाज हितकारी हों।
पूर्व मंत्री वीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि शस्त्र पूजन केवल हमारी क्षत्रिय परंपरा का स्मरण नहीं कराता, बल्कि यह हमें शक्तिशाली समाज की सामूहिक शक्ति का भी आभास कराता है। जब समाज एकत्र होकर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति संकल्पित होता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी (पूर्व जनपद अध्यक्ष) ने कहा कि संगठन के आव्हान पर पहली बार पूरे मध्यप्रदेश में रघुवंशी समाज द्वारा सामूहिक शस्त्र पूजन के आयोजन कि पहल प्रारंभ की गई है। भविष्य में इसका विस्तार गांव-गांव तक किया जाएगा।
वरिष्ठों का किया सम्मान, सेवा कार्यों पर मंथन
कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के साथ-साथ अतिथियों द्वारा समाज के वरिष्ठजन गणेशराम रघुवंशी पूर्व मंडी सचिव, नारायण सिंह रघुवंशी पूर्व शिक्षक, अजबसिंह रघुवंशी तिलाखेजड़ा,फूलसिंह रघुवंशी पूर्व शिक्षक, योग शिक्षक महेंद्र सिंह रघुवंशी, सनमान सिंह रघुवंशी पूर्व शिक्षक एवं शंभू सिंह रघुवंशी डफरआई, का शॉल, साफा और पुष्पमालाओं से सम्मान किया।
इस दौरान विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने रघुवंशी समाज की ओर से अन्न क्षेत्र, छात्रावास और शिक्षा, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने जैसे सेवा प्रकल्पों पर अपने विचार रखते हुए सामूहिक रूप से विचार विमर्श कर इस दिशा में भी पहल बढ़ाने का आवाहन किया, ताकि सेवा और शिक्षा की दिशा में स्थायी कदम उठाए जा सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए रघुवंशी समाज के स्वाजातीय बंधु उपस्थित थे।