शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें खाई में गिरी कार. इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक माँ और उसकी बेटी भी शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कार खाई में गिरी. इसमें 4 लोग सवार थे. सभी की मौके पर मौत हो गई है. यह हादसा शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के पास हुआ, जब कार सवार शोघी से मेहली की तरफ आ रहे थे.
पुलिस के मुताबिक चारों लोग HP07-D-1154 नंबर की कार में सवार होकर कही जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ), पुलिस और होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे और देर रात तक चारों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला.
फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसा इतना खतरनाक था कि इससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है. मृतकों के शवों का आज आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.