जबलपुर,देशबन्दु. श्रीराम मंदिर मदन महल में आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से लगातार 57 वें वर्ष मनाया जायेगा ।
राम जन्मोत्सव आयोजन के लिए रविवार 23 मार्च 2025 को सुबह 11:30 बजे सामान्य बैठक आयोजित है। श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने श्री राम भक्तों से बैठक में पधार कर श्री राम काज में धर्म प्रेमियो से सहभागिता करने का आग्रह संयोजक गुलशन मखीजा,रमेश शर्मा, गीता पांडे, मनोज शर्मा, जितिन नारंग,मनीष पोपली,
शैलू कपूर,अनिल जग्गी,राहुल सहगल
पुनीत गुलाटी,योगेश अबरोल,नवीन हांडा,श्री राम मन्दिर समिति,महिला मंडल,नवयुवक मंडल ने की है