सीधी, देशबन्धु. महिला का कहना है कि वह 15 दिनों से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. अब उसने एसपी कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जहां उसे जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की शादी का झांसा एक महिला दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिनों से भटक रही है. लेकिन, उसकी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है. अब पीड़िता महिला ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया. साल 2024 में महिला के पिता ने उसकी शादी कर दी. इसके बाद भी आरोपी ने महिला के निजी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा.
आरोपी कभी महिला को इंदौर तो कभी बैढ़न बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इससे परेशान होकर महिला ने अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां महिला अधिकारी न होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया. उसे महिला थाने में जाने की सलाह दी गई, लेकिन वहां भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई.
महिला का कहना है कि वह 15 दिनों से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. महिला थाने में उसकी शिकायत की पावती भी नहीं दी गई. अंतत: उसने एसपी कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जहां उसे जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.
अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे का कहना है कि महिला जब शिकायत देने आई थी, तब महिला अधिकारी उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उसे महिला थाने भेजा गया. उसने थाने में दुष्कर्म के बारे में नहीं कहा था, बल्कि आरोपी युवक से शादी कराने की मांग की थी, जो संभव नहीं था. इसलिए मैंने उसे महिला कांस्टेबल के साथ महिला थाने भेज दिया था. हालांकि, जमोड़ी थाने में महिला की शिकायत पर स्नढ्ढक्र दर्ज हो गई है.