सीधी. जिले के लोगों के सामने एक दिल दहला देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब एक बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर जान दे दी. शुक्रवार को पोते ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद से मृतक के दादा सदमे में थे. यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव की है.
पुलिस की मानें तो अभय राज यादव ने पत्नी सविता यादव की हत्या कर दी थी. इसके बाद खुद फांसी से लटकर जान दे दी थी. दोनों का अंतिम संस्कार बीती रात किया गया. इस दौरान अपने पोते अभय राज की जलती चिता को देख उसकेदादा रामावतार यादव के सब्र का बांध टूट गया और वे अपने पोते की चलती चिता में कूद गए. शनिवार सुबह चिता के बगल में अधजला शव मिला. जिसकी पहचान रामावतार के रूप में हुई.
पत्नी की हत्या के बाद कर ली थी आत्महत्या
परिजनों ने बताया कि दादा रामावतार को अपने पोते अभय राज से बड़ा प्रेम था. दादा से नाती का दुख बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्हें काफी ढूंढा गया, जब कहीं नहीं मिले तब अभय की चिता के पास गए. जहां उनकी अधजली लाश मिली. फिलहाल, पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रोज के झगड़ों में हुई वारदात
यह भी बताया जा रहा है कि अभय राज और सविता के बीच अक्सर झगड़े होते थे. 5 दिन पहले अभय राज ने सविता को बुरी तरह पीटा था. वह नशे का आदि था. गांजा और कोरेक्स के साथ शराब का नशा करता था. सविता नशे का विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार को भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद वारदात हुई.