मझौली, देशबन्धु. घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद मझौली की जहां आज 28 फरवरी की सुबह बस की तेज रफ्तार ने बूढ़े दादा-दादी व विधवा मां का इकलौता सहारा रहे 17 वर्षीय बालक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना ने ना केवल वृद्ध दादा- दादी, विधवा मां, जात-बिरादरी का बल्कि इस परिवार से परिचित हर एक व्यक्ति समुदाय का दिल दहला दिया.
जहां परिवार जनों का रो-रोकर बुला हाल है, वही क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
बता दें कि मृतक संतोष गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक दो आईटीआई प्रथम वर्ष का छात्र था. आज 28 फरवरी को रोजाना की तरह सुबह 5.30 बजे अपने बड़े पापा के लड़के के रजनीश गुप्ता के साथ टहलने निकला था, जैसे ही सिविल न्यायालय मझौली के पास समय लगभग 5.40 पर पहुंचा, पीछे तरफ से आ रही गहरवार बस जो सीधी से चलकर बायां मड़वास होते हुए जबलपुर जाती है.
जिसका नंबर एमपी 54 जेड ए 4614 बताया जा रहा है रोड में बने बिना सिग्नल स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी जिससे सर के पीछे तरफ चोट लगने से मृतक रोड पर गिर गया. साथ में रहे भाई द्वारा उठाने का प्रयास किया गया लेकिन संतोष ना तो बोल सका ना ही उठ सका उसने परिजनों को सूचना दिया और उनकी मदद से मृतक को उठाकर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जिसे डॉक्टर ने देख मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंच मझौली पुलिस ने पंचनामा तैयार शव को पीएम के लिए भिजवाया गया. तथा परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई मृतक के साथ में रहे उसके बड़े भाई का लड़का रजनीश गुप्ता पिता गया प्रसाद गुप्ता के लिखी गई रिपोर्ट पर मझौली थाने में अपराध क्रमांक 190/2025 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 106(1) तहत बस क्रमांक एमपी 54 जेड ए 4614 चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर जांच विवेचना चालू की गई है.
मृतक संतोष जब डेढ़ वर्ष का था तभी जगदीश गुप्ता के इकलौते पुत्र मृतक पिता राम गोपाल गुप्ता की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी. संतोष के पिता की मृत्यु के बाद उसके दादा-दादी उनका तथा उनकी विधवा मां का सहारा बने तथा 16 वर्ष तक अपने इकलौते सहारा संतोष मृतक पुत्र के पुत्र संतोष पर आशाएं की निगाहें टिकाए परिवरिश करते रहे जो आज सड़क दुर्घटना में बूढ़े दादा-दादी एवं विधवा मां के आंखों के सामने विलीन हो गया. मृतक संतोष अपने पिता रामगोपाल का इकलौता पुत्र था जो आईटीआई प्रथम वर्ष का छात्र था.
सड़क दुर्घटना में हुई बालक के मृत पर आक्रोशित लोगों ने पीएम उपरांत शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल पुलिस दल बल के साथ पहुंच लोगों को कढी कार्यवाही का आश्वाशन दे वृद्ध दादा दादी एवं विधवा मां के आर्थिक मदद के मांग पर उनकी मांगों को जिम्मेदारों तक पहुंचने को कहते हुए समझा बुझा कर जाम खुलवाया.