सीधी, देशबन्धु. जिले के हिनौता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. पोस्ट आफिसकर्मी ने बतौर एजेंट कार्यरत संतोष मिश्रा (55) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्हें खून से लथपथ पाया.
जानकारी के अनुसार, संतोष मिश्रा रोजाना की तरह सुबह 9.30 बजे अपने घर से पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे. लेकिन 10.26 बजे खेत से गोली चलने की आवाज आई. ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि संतोष मिश्रा का शव खेत में पड़ा था और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर पास में पड़ी थी.