सीधी, देशबन्धु. जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहा में जादू-टोने के शक में एक महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतका चिराऊंजिया सिंह पर आरोपियों ने टोना-टोटका करने का आरोप लगाकर हमला किया. इस हमले में महिला के पति श्री मान सिंह, बेटे उदयभान सिंह और पोते पृथ्वीराज सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
गांव मेडरा से आए थे हमलावर-मृतका की बहू आराधना सिंह ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर उनके परिवार पर हमला किया. मुख्य आरोपियों में पुष्पराज, दिलीप, संतोष, अजय सिंह और इंद्रभान सिंह शामिल हैं, जो पड़ोसी गांव मेडरा से आए थे. हमलावरों ने सबसे पहले लकवाग्रस्त श्री मान सिंह को उनके घर पर पीटा और फिर उन्हें पास के पिपरहा मोहल्ले में ले जाकर फिर से मारा. चिराऊंजिया सिंह को भी बेरहमी से पीटकर उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने जांच शुरू की-कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि इस घटना में महिला की हत्या के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
गांव में फैली दहशत-इस घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. समाज में अंधविश्वास और जादू-टोने के शक में इस प्रकार की हिंसा की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई करने का वादा किया है.