इंदौर. शहर में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, इसलिए चौराहों पर कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। कई चौराहे ऐसे जहां यातायात सिग्नल नहीं होने से वाहन गुथमगुथा होते रहते है।
अभी शहर के 39 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए है, जिनको बढ़ाकर 100 किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए किए नए सिग्नलों की स्थापना के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित किया जाए।
वहीं पुरानेे और बार-बार खराब होने वाले सिग्नलों को हटाकर नए तकनीकी सिग्नल लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट में शनिवार को संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शहर के प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक दबाव के आधार पर सिग्नलों की टाइमिंग का निर्धारण करने का निर्णय हुआ।
कल्पिक विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था
सभी सिग्नलों की टाइमिंग अब वैज्ञानिक तरीके से तय की जाएगी। साथ ही सिग्नल हमेशा कार्य कर सके इसके लिए सौर उर्जा या बैटरी बैकअप जैसी वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी की जाएगी। यह निर्णय यातायात की सुगमता, दुर्घटनाओं में कमी और वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया।
बैठक में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, ई-चालान की प्रभावशीलता और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पंजीयन निरस्त वाले 29 वाहन होंगे जब्त
दस से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने वाले 29 वाहनों के पंजीयन परिवहन विभाग ने निरस्त किए है। जिन वाहनों के पंजीयन निरस्त किए गए है, अब उनको जब्त किया जाएगा। यातायात और परिवहन विभाग वाहनों को जब्त करेंगे। अभी 10 से अधिक बार नियत उल्लंघन वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त हुए है। आने वाले समय में पांच बार से अधिक यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त किए जाएंगे।
ई-चालान वसूली व्यवस्था होगी बेहतर
कलेक्टर ने ई-चालान वसूली की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।इसमें ई-चालान की वसूली आगामी चौराहें पर वसूली जाएगी।प्रारंभ में दो से तीन चौराहों पर यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी, बाद में इसको शहर के अन्य चौराहों पर भी लागू किया जाएगा।
MP के 5 जिलों में Red, 21 में Orange और 14 में Yellow अलर्ट जारी, बाहर न निकलें
अवैध बस स्टैंडों पर होगी कार्रवाई
बैठक में निर्णय हुआ कि अवैध रूप से संचालित बस स्टेण्डों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी बस को अवैध रूप से सड़क किनारे यात्रियों को बैठाने की अनुमति नहीं होगी और ऐसे वाहनों को वैकल्पिक निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा।