सिहोरा, देशबन्धु। नगर पालिका सिहोरा का साधारण सम्मेलन सभाकक्ष में सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के मुख्य आतिथ्य नपाध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता, नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी एवं परिषद के सभी सदस्यों, अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा अनुशंसित आय-व्यय का अवलोकन किया गया एवं बजट वर्ष 2025-26 की बैठक में प्रस्तुत बजट अनुमानित आय 786735000.00 एवं व्यय 782584000.00 के साथ रु. 4151000.00 बचत का तैयार किया गया।
विभिन्न मदों से प्राप्त आय के विरूद्ध नगर पालिका के कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि एवं नगर के विकास के विभिन्न निर्माण कार्यों पर व्यय, प्रकाश व्यवस्था / जलप्रदाय व्यवस्था पर व्यय, अंकेक्षण शुल्क की अदायगी का प्रावधान एवं संचित निधि में जमा करने का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य जैसे सफाई व्यवस्था, संक्रामक रोगों की रोकथाम, सामाजिक जनकल्याणकारी कार्य, उपकरणों आदि की मरम्मत एवं रखरखाव कर्मचारियों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं एवं कामकाज के संचालन हेतु स्टेशनरी आदि की व्यवस्था सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन हेतु बजट में प्रावधान किया गया।
इस प्रकार परिषद ने बिना कोई कर बढ़ाते हुए लाभ का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं जैसे जलप्रदाय, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के लिए समुचित प्रावधान किया गया है, वहीं नगर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़कों, नालियों के निर्माण, कार्य कराया जाएगा।अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसित बजट बैठक में सर्वसम्मति से ध्वनी मत से पारित किया गया।
अंशदान एवं अनुदान आधारित बजट
नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तुत बजट अंशदान एवं अनुदान पर आधारित है मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त अनुदान, 15 वा वित्त आयोग, सीएम शहरी अधोसंरचना विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, कायाकल्प अभियान,सड़क अनुरक्षण सहित केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान की प्रत्याशा में नगर विकास का लेखा-जोखा तैयार किया गया है।
6 करोड़ से कराये जायेगें विकास कार्य
प्रस्तुत आए हुए पत्र 2025-26 में आईं डी एमटी योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, मुख्यमंत्री अधो संरचना सहित अन्य राज्य शासन केंद्र शासन से प्राप्त अनुदान से नगर में 6 करोड़ के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।
परिषद की बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में प्रमोद चौधरी, रीता शुक्ला कल्पना पांडे, ममता गोटिया, ज्योति चक्रवर्ती बेबी पाल, गौरा देवी विश्वकर्मा, राजेश चौबे,शारदा बर्मन,बेटू शर्मा,जवाहर,लीला बर्मन, रमेश पटेल, अंकुश नायक,माधुरी दाहिया, राजस्व निरीक्षक सुशील वर्मा, मनोज खंपरिया, एकाउंटेंट विवेक सिलावट, सहायक राजकुमार बैगा सहित नगरपालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।