सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने विकराल रूप ले लिया है. गुरुवार देर रात पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के अपर रिमबी इलाके में हुए लैंडस्लाइड में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.
स्थानीय प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. उफनती नदी पर बनाया गया अस्थायी पुल, दो महिलाओं को निकाला गया सुरक्षित.
पुलिस और स्थानीय लोगों ने हुम नदी के ऊपर पेड़ों के तनों की मदद से एक अस्थायी पुल बनाकर दो घायल महिलाओं को सुरक्षित निकाला. दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतकों की पहचान हुई, परिवार में पसरा मातम
ग्यालशिंग के पुलिस अधीक्षक त्सेरिंग शेरपा के अनुसार, घटना में मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
* भीम प्रसाद लिंबू (53 वर्ष)
* उनकी बहन अनिता लिंबू (46 वर्ष)
* दामाद बिमल राय (50 वर्ष)
* सात वर्षीय पोती अंजल राय
उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, जानें पूरी प्रक्रिया
मंत्री भी पहुंचे घटनास्थल पर, बचाव कार्यों का नेतृत्व किया
स्थानीय विधायक और श्रम मंत्री भीम हांग लिंबू रात करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि भारी बारिश और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आईं, लेकिन समन्वित प्रयासों के चलते पीड़ितों तक पहुँचना संभव हो पाया.
इससे पहले भी हुआ था लैंडस्लाइड, एक और मौत
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार आधी रात को भी सिक्किम के ग्यालशिंग जिले के थांगशिंग गांव में भूस्खलन हुआ था, जिसमें 45 वर्षीय बिष्णु की मौत हो गई थी.
प्रशासन की अपील: जोखिम वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें
प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज बारिश की संभावना जताई है.